(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 23/11/19 जालौन। अगर बाइक से घर से निकले तो हेलमेट को अपने गले में लगाकर ही अपनी बाइक स्टार्ट करें। इसके अलावा सभी पुलिसकर्मी पहले यातायात के नियमों का पालन करें अगर कोई पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट के वाहन चलाते देखे तो उसका चालान अवश्य काटे। यह बात झांसी मंडल के पुलिस महानिदेशक सुभाष बघेल ने सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय में गोष्टी के दौरान कहीं। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय में यातायात गोष्ठी का आयोजन झांसी मंडल के पुलिस महानिदेशक सुभाष बघेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात महाविद्यालय की ओर आते हुए अतिथि का स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि डीआइजी झांसी ने कहा यातायात के नियम को पालन करें अगर घर से निकले तो बाइक स्टार्ट करने से पहले हेलमेट अवश्य लगाये अपनी बाइक पर तीन सवारी ना बैठाये।
नशे की हालत में ड्राइवरी न करें। वाहन चलाते समय फोन पर बात न करें। सुरक्षित चले सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सभी छात्राएं अपने परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों को प्रेरित करें कि हेलमेट मजबूरी नहीं जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि आप जनपद के सभी थानों में यह सूचना भेजे की सर्वप्रथम पुलिसकर्मी हेलमेट का प्रयोग करें। अगर कोई भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के चले तो उसका चालान काटे। इस मौके पर एसपी सतीश कुमार, सीओ सुबोध गौतम, एस आई अनिल कुमार, कोतवाल सुनील कुमार सहित नितिन मित्तल, पुनीत मित्तल, दीपक मित्तल, सतीश सेंगर, लक्ष्मीकांत शाक्य, अनिल यागयिक सहित एक सैकड़ा से अधिक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें