Latest News

सोमवार, 18 नवंबर 2019

यातायात जागरूकता के तृतीय सप्ताह का शुभारंभ#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/11/19 उरई ।जिला प्रशासन द्वारा बी0के0डी0 एड्रिच पब्लिक स्कूल उरई में यातायात जागरूकता माह नवम्बर के तृतीय सप्ताह का शुभारम्भ किया गया एवं कार्यक्रम में आये आमजनमानस/स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा यातायात जागरूकता वाहन को हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक जालौन डा सतीश कुमार, ARTO प्रवर्तन। मनोज सिंह, ARTO प्रशासन सोमलता यादव,PTO  व विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं  समाज सेवी लोग उपस्तिथि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision