(विरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 3 सितंबर 2019 कानपुर के रेल बाजार थाने के अंतर्गत होटल ड्रीमलैंड में शनिवार को रात रुके प्रेमी युगल ने देर रात हुई ड्रीमलैंड होटल के कमरा नंबर 202 में जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली होटल के मैनेजर के अनुसार यह प्रेमी युगल रविवार सुबह इस होटल में कमरा नंबर 202 में ठहरे थे देर रात जब होटल मैनेजर ने देखा कि इस कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही है तो उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि प्रेमी युगल बेड पर अच्छे से पढ़े हैं कोई अनहोनी ना हो इसके चलते होटल मैनेजर ने रेलवे थाने में इसकी सूचना दी मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा जी प्रेमी युगल का शरीर को ठंडा पड़ गया है उसके बाद पुलिस बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार, 3 नवंबर 2019
थाना रेलबाजार स्थित ड्रीम लैंड होटल में प्रेमी युगल ने खाया जहर मौके पर पुलिस जांच में जुटी#Public Statement
थाना रेलबाजार स्थित ड्रीम लैंड होटल में प्रेमी युगल ने खाया जहर मौके पर पुलिस जांच में जुटी#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
3:20 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें