Latest News

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

गंगा देव दीपावली समिति द्वारा आयोजित दीप महोत्सव,एक लाख दीपो से जगमगाएंगे गंगा तट#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 06,07/11/19 गंगा देव दीपावली समिति द्वारा आयोजित दीप महोत्सव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर को देव दीपावली पर एक लाख दीपो से झिलमिलायेंगे गंगा के घाट , ड्योढ़ी घाट से लेकर बिठूर तक के सभी 24 घाटों में होगा दीपोत्सव  । जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा सभी गंगा घाटों और शहर के प्रसिद्ध देव स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलेगा और दीप जलाए जाएंगे ।

समिति के महामंत्री प्रवीण कुमार शुक्ल ने बताया कि सभी घाटो पर दीपोत्सव के साथ इस वर्ष केंद्रीय कार्यक्रम *अटल घाट* गंगा बैराज पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के मंत्रीगण, प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारी और समाज के तमाम गणमान्य लोग गंगा आरती में सम्मिलित हो संगीत सन्ध्या का भी आनंद लेंगे ।

इस कार्यक्रम की व्यवस्था बैठक आज आजादनगर में सम्पन्न हुई जिसमें बाबा अरुण पुरी, राजीव शुक्ला , मदनलाल भाटिया , पंकज श्रीवास्तव , उमेश निगम, मदन बाबू पार्षद, लक्ष्मी कनौजिया पार्षद, हरिमोहन सिंह , राजकुमार सक्सेना, उमेश पटेल, राजकिशोर पार्षद, रत्नेश मिश्र आदि शामिल रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision