(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 19/11/19 जिला बार संघ ने लिखा बार काउंसल को पत्र, उरई ।मामला जनपद जालौन से जहां मुख्यालय उरई के जिला बार के सचिव सुधीर मिश्रा ने जालौन के रहने वाले अधीवक्ता श्रीगोविन्द स्वर्णकार के खिलाफ यूपी बार काउंसिल को पत्र लिख कर मांग की है कि
अधीवक्ता श्रीगोविन्द स्वर्णकार रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाए।
दरसल दिल्ली में पुलिस और अधीवक्ताओ के बीच हुए घमासान के चलते खुद अधिवक्ता होते हुए श्रीगोविन्द ने वकीलों के खिलाफ जाकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा जिसमे वकीलों के गिरफ्तार करने की मांग की गई थी।जिसके चलते जनपदीय बार मे काफी रोष बढ गया है।
इस संबंध में जब आरोपी वकील श्री गोविन्द से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली कांड के दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जिससे बार काउंसिल चिढ़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें