👉मुख्यालय पर विशाल धरना
👉विकराल हो सकता है आन्दोलन
(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से दिग्विजय सिंह के साथ मो0 जुनैद की रिपोर्ट) 22/11/19 कानपुर। मांगो को लेकर बुधवार से कार्य बहिष्कार कर रहे अवर अभियंता ने आज केसा मुख्यालय पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। अवर अभियंता इस बार बड़े आन्दोलन की तैयारी में दिख रहें है। धरने में बड़ी संख्या में अवर अभियंता शामिल रहे।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता केंद्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर ऊर्जा क्षेत्र के कर्मियों के भविष्य निधि के महाघोटाले के विरोध में केसा मुख्यालय पर धरना दे कर अपनी अपनी आवाज बुलंद की। संगठन की मुख्य मांगों को अवगत कराया। संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम कार्यकारणी सीपीएफ/ जीपीएस कर्मियों की गाढ़ी कमाई एवं उनके भविष्य का एकमात्र सहारा है। हम इसे मिटने नहीं देंगे।
उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 23 नवबंर तक हमारी मांगे नही मानी गई तो अगले दिन लखनऊ में बैठक कर आंदोलन को विकराल करने की तैयारी की जाएगी। धरने में ई. रमेश चंद्रा गौतम, ई. विकास भटनागर, ई. अमित गुप्ता, ई. जे. पी. वार्ष्णेय, ई. सत्य प्रकाश, ई. रत्नेश समेत बड़ी संख्या में अवर अभियंता शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें