(विरेन्द्र शर्मा,की खास रिपोर्ट)7 अक्टूबर 2019 कानपुर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 100 स्मार्ट सिटी में शामिल कानपुर महानगर आबोहवा आज कल इस कदर जहरीली हो चुकी है की इस शहर में रहना अब खतरे से खाली नजर नहीं आता। आप किसी भी सड़क या गली में निकल जाएं तो आपको चारों तरफ धूल, धुआं, सड़कों के किनारे कूड़े कचरे के ढ़ेर और उन पर लोटते सुअर और प्रदूषण के अतिरिक्त कुछ भी दिखाई नहीं देगा। हर तरफ प्रदूषण की ही चर्चा है और हर शहरवासी परेशान। ऐसे में कानपुर शहर के ही पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट अतुल तिवारी आक्रोश ने सड़कों पर बेतरतीब बिखरे कूड़े के खिलाफ एक अनोखी मुहिम "सेल्फी विथ कूड़ा कचरा" के माध्यम से कानपुर नगर निगम को यह एहसास कराने की कोशिश शुरू की है
कि कानपुर शहर में गन्दगी और प्रदूषण अपने चरम पर है जो सभी शहरवासियों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। "सेल्फी विथ कूड़ा कचरा" अभियान के संयोजक जर्नलिस्ट अतुल आक्रोश ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से शहरवासियों से सड़कों के किनारे फैले कूड़े कचरे के ढेरों साथ एक सेल्फी मांगी जाती है औऱ फिर उस सेल्फी को "सेल्फी विथ कूड़ा कचरा" के फ्रेम में लगाकर सोशल मीडिया के मंच पर उस जगह की जानकारी औऱ नगर निगम द्वारा कानपुर शहर को स्मार्ट शहर से प्रदूषित शहर में बदलने के लिए धन्यवाद सन्देश के साथ पोस्ट कर दिया जाता है। इस अभियान में शहरवासी खासकर युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है और ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कानपुर नगर निगम शहर में फैले कूड़े कचरे के निस्तारण की कोई ठोस योजना पर कार्य नहीं करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें