Latest News

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महिला परिषद ने बलात्कारियों को सजा के लिए निकला केंडल मार्च#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 05/12/19 आज कानपुर नगर में, पूर्व में हैदराबाद में डाॅ प्रियंका से संग हुये बलात्कार एवम् हत्याकांड के एवं महिलाओ के साथ लगातार हो रहे अन्याय के खिलाफ पुरजोर विरोध में एवम् दरिद्रों को कड़ी सज़ा देने के लिए माँग के लिए श्री ओमर वैश्य जगदीश महिला मण्डल  द्वारा 5 दिसम्बर गुरुवार अपराहन 3 बजे से एक विशाल एवम् जोरदार रैली का आयोजन किया गया, 

इस रैली का ये उद्देश्य हैं कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बने....जिससे इस तरह की घटना न हो..... हम अपनी बेटियाँ को स्वस्थ  एवम् सुन्दर समाज दे सके .... रैली कंपनी बाग चौराहे से प्रारंभ होकर ज्ञान भारतीय बालिका इण्टर कॉलेज बिरहाना रोड पर सम्पन्न हुई।

जहाँ सहयोगी संस्थाएं - अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महिला  पारिषद ,क्षेत्रीय समिति नगर  इकाई कानपुर, श्री गोपाल जी महिला मंडल ,श्री ओमर वैश्य महिला संघ, कुटुम्ब परिवार,ओम जय जगदीश महिला मंडल ,के पदाधिकारीगण एवं सदस्य प्रदर्शन में एकजुट हुए। सेवार्थ - आशीष ओमर एवं सागर अवस्थी (सिनेमा एडवरटाइजिंग) 8090100077

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision