(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) उरई ।आज दिनांक 01.12.2019 को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में थाना कदौरा पुलिस द्वारा असलाह बनाने की अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड , फैक्ट्री में अधबने असलाह एवं बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गंगाराम अहिरवार पुत्र गोरेलाल निवासी ग्राम डामर थाना कुरारा जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गंगा राम ने पुलिस को बताया कि वह असलाहा बनाने का सामान हमीरपुर से लाता था, और इकौना के जंगल में उनको बना कर जिला जालौन एवं आसपास के क्षेत्रों में बेंचा करता था। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चुर्खी पुलिस ने 217 पेटी(11101क्वार्टर) अवैध देशी शराब एक पिकप लोडर के साथ अभियुक्त सिरपत सिंह पुत्र फेरन सिंह निवासी ग्राम गोराकला थाना चुर्खी जिला जालौन को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सिरपत सिंह ने पुलिस को बताया कि चूंकि हमारी शराब जहरीली शराब होने के कारण बिक्री खूब होती थी, जिससे हमको काफी फायदा होता था और हम अपनी शराब को जिले में जगह जगह मे बेंचा करते थे, आज पुलिस द्वारा पकड़े गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें