Latest News

रविवार, 8 दिसंबर 2019

NGO आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा किया गया गरीबों को निःशुल्क भोजन वितरण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 08/12/19 कानपुर: आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रसोई के अंतर्गत 30वाँ सप्ताह निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम दिनांक  8/12/2019  को नौबस्ता चौराहे पर अपने निर्धारित समय एक  बजे से  प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में दक्षिण  की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन जायसवाल जी का आगमन हुआ सुमन जयसवाल जी ने बताया किसी कारण वश मैं निशुल्क भोजन वितरण के कार्यक्रम में नहीं आ सकी इसलिए मैं सभी बहनों से क्षमा मांगती हूं अब मैं आदर्श महिला मंडल संस्था  के निशुल्क भोजन वितरण एवं संस्था से संबंधित सभी मित्रों एवं कार्यक्रमों में उपस्थित रहूंगी एवं जो भी मुझसे सहयोग हो सकता है वह मैं संस्था को करती रहूंगी कार्यक्रम में परमानेंट सहयोग करूंगी  कार्यक्रम  का शुभारंभ करते हुए समाजसेवी अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी सभी बहने बड़ी मजबूती और मुस्तैदी के साथ निशुल्क भोजन वितरण में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही हैं और करती रहेंगी कोषाध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास्तव ने बताया किया संस्था से जुड़ी हमारी मंजू पांडे जी बहन जी के ससुर जी का स्वर्गवास 28/11/2019 को हो गया था संस्था की सभी बहनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे समाजसेवी अंजली श्रीवास्तव ,श्रीमती सुमन जयसवाल, श्रीमती राम जानकी, सोनी ,श्रीमती कुमुद लता वर्मा ,गीता जयसवाल ,बरखा ओझा  ,विनीता गुप्ता  ,श्रीमती बबीता गुप्ता, कुमारी आराधना, धीमान ज्योति ,  रोली अवस्थी ,अमित अवस्थी, श्रीकांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision