Latest News

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

जिला स्थाई समिति की बैठक में पत्रकारों ने समस्याएं रखीं#Public Statement




(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 10/12/19 उरई।जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने तथा प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाने के उददेश्य से अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन करते हुये जिला सूचना अधिकारी को इसका संयोजक सदस्य नामित किया गया हैं। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उक्त बैठक का आयोजन आज किया गया। बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार जिला सूचना अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिला स्थायी समिति के सदस्यों का परिचय कराया इसके बाद एजेण्डा पर चर्चा प्रारम्भ हुयी 

जिसके तहत पत्रकारों एवं प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के निर्माण, पत्रकारों द्वारा की गयी शिकायतों का निस्तारण, पत्रकारों के पुलिस उत्पीड़न के प्रश्न पर विचार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की स्थानीय पत्रकारों से शिकायत संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान पत्रकारों द्वारा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों तथा पत्रकारों के मध्य कायम सौहार्दपूर्ण संबंधों की प्रशंसा की गयी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के स्थानीय पत्रकारों के संबंध मधुर बताया गया। बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री नाथूराम निगम एवं जिला ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री गंगाराम चैरसिया द्वारा पत्रकार भवन निर्माण की मांग की जिस पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि आपस में सहमति लेकर लिखित रूप से अवगत कराये जिससे कार्यवाही की जाये।

 उन्होने जिला ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री गंगाराम चैरसिया की ओविन्द सिंह उर्फ बबुआ राठौर महामंत्री ग्रामीण पत्रकार एशो0 जालौन के चौकी प्रभारी ऊमरी तथा सिपाही गजेन्द्र सिंह द्वारा पत्रकार को फर्जी, जुआ में फसाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को जांच करा कर यथोचित कार्यवाही किये जाने को कहा। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष ने जिला स्थायी समिति की बैठक प्रतिमाह कराये जाने की मांग की जिस पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप स्थायी समिति की बैठक नियमित करायी जाये।

 अपर जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतन्त्र का चतुर्थ स्तम्भ है तथा एक स्वस्थ्य लोकतन्त्र में पत्रकारों की अहम भूमिका है। प्रशासन पत्रकारों की हर समस्या के समाधान के लिये तथा प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाये रखने के लिये कटिबद्व हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी के0वी0मिश्र, आपरेटर आकाश मिश्रा, मदार बेग, अजीत सिंह पाल मौजूद रहे। बैठक के उपरान्त जिला सूचना अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग कर रहे समस्त पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision