Latest News

रविवार, 15 दिसंबर 2019

इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने अमित शाह को लिखा खून से पत्र, कहा- निर्भया के गुनाहगारों को मैं दूंगी फांसी#Public Statement



(वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 15/12/19 लखनऊ. इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह  ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निर्भया के गुनहगारों  को एक महिला द्वारा ही फांसी दिए जाने की मांग की है. वर्तिका सिंह ने पत्र में लिखा है कि निर्भया मामले के दोषियों को फांसी मेरे द्वारा दी जानी चाहिए. यह पूरे देश में एक संदेश देगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती हैं. उन्होंने लिखा है कि मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार और सांसद मेरा समर्थन करें. मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा.

वर्तिका सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि जैसी बर्बरता उन्होंने एक महिला के साथ की थी मेरी मांग है कि उसकी सजा देने का हक भी एक महिला को ही मिलना चाहिए. यह हक़ उन्हें मिलना चाहिए. इससे समाज में बदलाव का संदेश भी जाएगा.
 बता दें निर्भया के आरोपियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी दिल्ली के तिहाड़ जेल में पूरी हो गई है.


 16 दिसंबर के बाद किसी भी दिन निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जा सकती है. इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल मुख्यालय से जल्लाद की मांग की है. तिहाड़ जेल को भेजे गए जवाब में डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा है कि यूपी में दो जल्लाद हैं, जिनमें से एक को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी मेरठ से एक जल्लाद दिल्ली पहुंच जाएगा. जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि मेरठ का पवन जल्लाद ही निर्भय के गुनहगारों को फांसी पर लटकायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision