Latest News

रविवार, 8 दिसंबर 2019

अखिल भारतीय ओमर-ऊमर वैश्य महिला परिषद द्वारा 4 वर वधू का सामुहिक विवाह संपन्न हुआ#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट)अखिल भारतीय ओमर-ऊमर वैश्य महिला परिषद द्वारा आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम 8 दिसम्बर 2019 दिन रविवार को लाला गोकुल प्रसाद ओमर ट्रस्ट धर्मशाला , सरसैया घाट सिविल लाइन में आयोजित हुआ , जहां 4 वर वधू का विवाह संपन्न हुआ, यहाँ अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों ने अनेक उपहार वर वधु को भेंट किये, 

यहां मुख्य अतिथि कानपुर नगर की महापौर माननीय प्रमिला पांडेय जी, विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश गुप्ता, अध्यक्ष- अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महासभा, एवं अनेक स्वजातीय बंधु इस समारोह उपस्थित हुए, एवं महासभा क्षेत्रीय समिति नगर इकाई कानपुर से अध्यक्ष श्री किशन ओमर, महामंत्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पीयूष गुप्ता, मंत्री कमलकिशोर गुप्ता, मंत्री नितिन गुप्ता, प्रचार मंत्री रसिक गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता, अनूप गुप्ता,श्यामजी गुप्ता, रामनरायन ओमर, मनीन्द्र गुप्ता, अजय ओमर, नरेश गुप्ता, आशीष ओमर आदि अधिकाधिक संख्या में सामाजिक बन्धु उपस्थित हुए।
सेवार्थ - आशीष ओमर, सागर अवस्थी, (सिनेमा एडवरटाइजिंग) 8090100077.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision