Latest News

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले,रामेन्द्र#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 05/12/19 उरई। सरकार की लाभकारी योजनाओ का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो वह शीघ्र मिलकर अपनी समस्या बताये उसका समय से निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। यह बात नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से कहा की पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होते हैं जिनके माध्यम से सूचनाये लोगों तक पहुंचाती हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो पात्र गरीब व असहाय व्यक्ति को किसी भी तरह की सरकारी योजना में लाभ न मिला हो या उसे कोई दलाल परेशान कर रहा हो तो वह अपनी समस्या से मुझे अवगत कराये उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई भी उनके नाम का गलत प्रयोग करता है या पैसे मांगता है उनके नाम का दुरुपयोग करता है तो उसकी सूचना तुरंत मुझे दे और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। वह सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य को करेंगे तथा जिससे पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision