(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 08/12/19 उरई। उरई मुख्यालय स्थित मधुबन विला में 13वां आदर्श गोस्वामी सामूहिक विवाह महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महंत सत्यानंद जी गिरि महाराज मैनपुरी व विशिष्ट अतिथि प्रदीप दीक्षित प्रदेश सचिव सपा, केशव चंद्र गोस्वामी, अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ, महंत सच्चिदा नंद गिरि जी अध्यक्ष अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा नई दिल्ली और सुरेन्द्र मौखरी सपा नेता मंचासीन उपस्थित रहे। आपको बता दें कि प्रति वर्ष की भांति यह गोस्वामी समाज यह सामूहिक विवाह कराता रहा है। और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गोस्वामी वरिष्ठ समाजसेवी झांसी द्वारा की गई और गोस्वामी समाज के प्रतिष्ठित व सामाजिक लोगों का जामबाड़ा दिखाई दिया। आए हुए अतिथियों का मंच पर गणेश दत्त गिरी द्वारा सम्मान किया गया और समाज के प्रति एक दूसरे को समर्पित होने का आश्वासन दिया गया। आपको बता दें गणेश दत्त गिरी द्वारा प्रत्येक वर्ष समाज के गरीब व असहाय लोगों की लड़कियों व लड़कों की शादी करने का जज्बा उनके अंदर विद्यमान है। और गोस्वामी समाज के लोग भी उनका साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें