Latest News

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने किया नहर सफाई का औचक निरीक्षण#Public Statement


(वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट)11 दिसम्बर 2019 कानपुर: नहर की हो रही सफाई  जो सिंचाई विभाग द्वारा कराई जा रही है  उसकी वास्तविक स्थिति को(क्षेत्रीय लोगों के साथ)देखा गया।जिसमें सीटीआई पुल के नीचे  काफी कूड़ा जमा होने के कारण से  नहर सफाई में पानी के प्रवाह में,बाधा  ना बने ,इसके लिए, विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने  सिंचाई विभाग के ए.ई.को बात करके,कहा,कि  जिन जिन  पुलों के नीचे  से नहर गुजर रही है  और जिनमें  मशीन जाने का  स्पेस नहीं है  वहां पर मैनुअली सफाई करा कर के  नहर की पूरी सफाई को व्यवस्थित करें ।ठेकेदार ने  नहर के नीचे  कूड़े को  अभी छोड़ रखा है। मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी नीरज गुप्ता अनुपम मिश्रा ,विधि राजपाल,आनंद राजपाल, विपिन दुबे, दिनेश मौर्य,सतोष सिंह , मनीष अवस्थी ,सुमित पावा विपुल, श्रीराम तिवारी आदि मौजूद रहे।
-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision