Latest News

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

बिजली चोरी में 16 लोगों के विरुद्ध थाने पर अभियोग दर्ज#Public Statement


(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) 12/12/19 पाली - हरदोई  पाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत भोरापुर के ग्रामीणों पर विद्युत उपकेन्द्र पाली के अवर अभियन्ता किशनपाल ने 16 लोगों के विरुद्ध थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। माध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत पाली उपकेन्द्र की टीम बुधवार को ग्राम मानगला में पहुंची जिसमें अवर अभियन्ता किशनपाल के अलावा संविदा कर्मी कृष्णपाल, लाइनमैन महेशचन्द्र, सुशील कुमार टीजी॥व अविनाश और विशेशुर संविदा कर्मी साथ में मौजूद थे। जब विद्युत विभाग की टीम समय करीब सुबह 11:30 बजे से साँय 2:20  बजे के मध्य ग्राम भोरापुर विकास खण्ड भरखनी में विद्युत बकाया बिल पर काटे गए संसोधनो को पुनः निरीक्षण करने गई तो पता चला कि 16 उपभोक्ताओं द्वारा अपनी मर्जी से बकाया बिल जमा किए बगैर कनेक्शनों को जोड़कर विद्युत उपयोग करते पाए गए। मौके पर विद्युत कनेक्शनों को टीम द्वारा विच्छेदित कर दिया गया। भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 B के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision