Latest News

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

भारत विकास परिषद द्वारा रक्त दान शिविर का मेडिकल कालेज में आयोजन#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 10/12/19 उरई ।भारत विकास परिषद मैथिलीशरण गुप्त शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल ऊरई में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर मन्नान अख्तर जिलाअधिकारी जालौन ने फीता काटकर उद्घाटन किया कार्यक्रम में डॉ डी नाथ प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई, भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक उरई, राजेशाही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उरई, जीवनराम राष्ट्रीय चेयरमैन, इंजीनियर अजय इटौरिया प्रांतीय अध्यक्ष, डा सी पी गुप्ता अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया ने ब्रजकिशोर गुप्ता सचिव, सीताराम गौतम कोषाध्यक्ष ने अतिथियों को सम्मानित किया।

 मुख्यअतिथि डॉक्टर मन्नान अख्तर ने कहा रक्तदान महादान जो किसी के जीवन की रक्षा करता है और  डा डी नाथ ने बताया कि रक्त वर्ष में एक बार जरूर करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और आपके रक्त से जीवन बचता है डॉक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन  स्वैच्छिक  रक्तदान कर सकते हैं राजकीय मेडिकल उरई में पूण सुविधाएं हैं डा जितेंद्र मिश्रा, डा मनोज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे रक्तदान शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया है इंजीनियर अजय इटौरिया  ने सभी अतिथियों को धन्यवाद किया

, आशीष कौशिक, लक्ष्मी शुक्ला, नेहा परिहार,  ललिता, रमाकांत गुप्त,  कयूम खान, कृष्ण,  कन्हैया बिहार,  रामस्वरूप पटेल, जयप्रकाश, आरती पांडेय, ब्रजकिशोर गुप्ता  प्रवीन अग्रवाल ,पंकज गुप्ता ,पंकज कुशवाहा,  अवधेश तिवारी, अपर्णा गुप्ता, रोहित कुमार, रोशनी राजपूत ,अरुण ओमरे, राजेश सिंह चंदेल ,बंदना  अमित कुमार सिंह ,शिवचंद्र श्रीवास्तव ,रमाकांत विश्वकर्मा, मुस्तहसन खाँ ,शिशुपाल निरंजन, दिलीप अवस्थी ,चेतना शुक्ला ,आशीष शुक्ला अजय प्रताप सिंह, डॉ सीपी गुप्ता  श्याम जी पांचाल ,साकेत कुमार आदि लोगों ने एक-एक यूनिट ब्लड  को ब्लड बैंक में जमा कराया जिससे जिले के लोगों को आवश्यकता पर मिल सके समाजसेवी अलीम सर , डा ममता स्वर्णकार , लक्ष्मण दास बबानी ,शान्ति स्वरुप महेश्वरी , देवेंद्र याद,  सुनील गुप्ता ,संजय गुप्ता ,राकेश कुशवाह,  राजेश सिंह चंदेल आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision