(वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 15/12/19 कानपुर: आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रसोई के अंतर्गत 31 सप्ताह निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम नौबस्ता चौराहा संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कमांडर अंजली श्रीवास्तव ने बताया कार्यक्रम में सप्ताह प्रति सप्ताह भीड़ बढ़ती जा रही है और आदर्श महिला मंडल संस्था निशुल्क भोजन वितरण में जनता की सेवा करती जा रही है आम जनता भी निशुल्क भोजन वितरण निवाला परियोजना सीता की रसोई की सराहना करने लगे हैं और भरपेट भोजन करके आशीर्वाद देने लगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे आदर्श महिला मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी अंजली श्रीवास्तव ,राम जानकी ,सोनी, रोलीअवस्थी, कविता चौधरी ,सुमन जायसवाल ,बबिता गुप्ता, आराधना धीमान, रजनी गौतम, कुमुद लता वर्मा ,सोनी गुप्ता, पूजा किन्नर, अमित अवस्थी, विनोद वर्मा( राजस्थान), जसविंदर दुग्गल (दिल्ली ),श्रीकांत आदि उपस्थित थे।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें