( पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट) लुधियाना: एस.टी.एफ पुलिस ने लेबर कलोनी में स्पेशल नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को 350 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है । सूत्रों के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पौने दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए S.T.F इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लेबर कलोनी के पास स्पेशल नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार आरोपियों को 350 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है , हरबंस ने बताया कि आरोपी काफी समय से आपस में मिल कर नशा तस्करी का धन्दा करते आ रहे हैं, व खुद भी नशा करने के आदि हैं।उन्होंने कहा कि आरोपियों के ख़िलाफ़ थाना S.T.F मोहाली में N.D.P.S ऐक्ट के अधीन मामला दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें