Latest News

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

कानपुर में प्रतिभाशालीओ को मिलेगा डांसिंग सिंगिंग मॉडलिंग एक्टिंग के क्षेत्र में प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 13/12/19 कानपुर: बी फॉर नेशनल एनजीओ और 3डी इंडिया इंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शित करने के लिए झूमो इंडिया कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें जिले स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर डांसिंग सिंगिंग मॉडलिंग एक्टिंग के क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा और उनकी प्रतिभाओं को 3डी इंडिया अपनी आगामी निर्माणाधीन फिल्म वाह  अरे भाई को मैं काम करने का अवसर प्रदान करेगी जो वो इंडिया से जो उनके लिए एक सपना था उसे एक नई उड़ान प्राप्त होगी जिसका स्लोगन है एक उड़ान सपनों की झूमो इंडिया जिसका प्रथम ऑडिशन 15 दिसंबर दिन रविवार को स्थान मलिक गेस्ट हाउस रामादेवी चौराहा कानपुर और द्वितीय ऑडिशन 22 दिसंबर टी कैफे हाउस स्वरूप नगर इसके बात कानपुर में लगातार सात ऑडिशन किए जाएंगे और कई शहरों से भी प्रतिभागियों को इस मंच पर लाया जाएगा जैसे उरई औरैया इटावा उन्नाव फतेहपुर आदि के बाद राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली बिहार आदि राज्यों मैं ऑडिशन करेगी जिसमें निदेशक देश दीपक दुबे निर्माता दिनेश शुक्ला जी एसोसिएट डायरेक्टर अंजली सिंह प्रोडक्शन मैनेजमेंट शीलू दुबे सही होगी अरुण शर्मा मार्गदर्शन कविता मिश्रा सह निर्देशक भानु प्रकाश शुक्ला मैनेजमेंट राघवेंद्र सिंह चौहान आदि सभी लोग उपस्थित रहेंगे

(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision