(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 09/12/19 उरई।लगातार शिकायतों के चलते एसपी जालौन ने जिले की स्वाट टीम व सर्वलाइन्स टीम को किया भंग,
आपको बता दे कि पिछले तीन माह से लगातार पब्लिक की शिकायतें स्वाट टीम व सर्वलाइन्स टीम के खिलाफ़ आ रही थी,पुलिस अधीक्षक जालौन ने कई बार चेतावनी भी दी थी परंतु दोनों टीम के कार्यशैली मे कोई बदलाव नही आया
जिसके चलते आज एसपी जालौन डॉ सतीश कुमार ने दोनों टीमो को भंग किया और उन्होंने बताया है कि नए सिरे से दोनों टीमों का गठन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें