Latest News

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

कल्यानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25000 का इनामी गिरफ्तार#Public Statement


(वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 16,17 दिसम्बर 2019 कानपुर।कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे क्रम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम डा अनिल कुमार के निर्देश में क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर अश्वनी कुमार पांडे द्वारा कल्याणपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के तहेत पुलिस टीम की गठित की गई जिसमें सदस्य चौकी प्रभारी इंद्रानगर उप0 नी0 विवेक कुमार हेड कांस्टेबल का0 अवधेश कुमार का0,प्रबल प्रताप सिंह का0 शिवकुमार का0 बच्चा लाल का0 विक्रांत का0 सोनकर सिंह द्वारा रविवार को वंचित अपराधी की गिरफ्तारी कर मु0का0सां0 482/19 धारा 147/148/302/120बी/34 भादवि कल्याणपुर थाना के वांछित 25000/रुपए पुरस्कार घोषित कर अभियुक्त अवधेश कुमार प्रजापति पुत्र स्वा मुन्नलाल नी मा0सां0 31ए/2 मदारपुर कल्याणपुर उम्र 27 वर्ष मुखबिर की सूचना पर बिठूर तिराहा नीलम फुटवियर दुकान के पाश निशानदेही सुबह प्रातः लगभग 8,बजकर 50 मिनट पर आला कत्ल 315 बोर का  एक तमंचा व खाली खोखा सहित गिरफ्तार किया गया जिसमें रविवार को मु0का0सा01202/19 धारा3/25 आर्म्स एक्ट सहित पंजीकृत किया गया जिसको न्यायालय पेशकर कानपुर नगर जेल भेजा गया जिसको दिनांक 9/6/2019 को कल्याणपुर स्टेशन के सामने बने देशी ठेका के पास अवधेश अपने साथियों के साथ गुड्डू,तन्नू बाजपेई,अंशु,महेश,चुन्नू के साथ मिलकर सूरज पुत्र स्वा शंकर लाल निवासी 181/581 शस्त्रीनगर काकादेव पैसे के लेन देन में हुई रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी सभी साथी सट्रिंग लगाने व लिंटर सरिया का काम करते थे अवधेश कई दिनों से फरार चल रहा था जिसके लेकर पुलिस अधीक्षक ने 25000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।


(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision