Latest News

रविवार, 1 दिसंबर 2019

श्री ओमर वैश्य किंडर गार्टन स्कूल, का वार्षिक पुरुस्कार वितरण उत्सव हुआ संपन्न#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 01/12/19 कानपुर: आज 1 दिसम्बर 2019 को कार्यक्रम  ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज, बिरहाना रोड, कानपुर में आयोजित हुआ,यहाँ विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षित नाट्य प्रस्तुति एवं सामाजिक शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की गई। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चों ने अपनी कला प्रस्तुत कर आये हुए अतिथियों के मन मोहित किया। और पुरूकार व सार्टिफिकेट भी प्राप्त किया।जहां पर मुख्य अतिथि विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी जी एवं पार्षद विकास जायसवाल, विद्यालय कमेटी से श्री सन्त कुमार जी,रामप्रकाश जी, बालकृष्ण जी, हरि श्याम जी, सुरेंद्र जी, धर्मप्रकाश जी, डॉ श्याम बाबू गुप्ता जी,सुरेश जी, श्रवण गुप्ता जी, अजय गुप्ता जी, ऋषि ओमर जी, प्रधानाध्यापिका सुमन बाजपेयी जी, शशि सचान जी, रेनू बाला जी, अनुराधा जी, इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।
--- सेवार्थ- आशीष ओमर, एवं सागर अवस्थी (सिनेमा एडवरटाइजिंग) - 8090100077.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision