(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 11/12/19 SDM कौशल कुमार ने घटना स्थल का लिया जायजा, उरई।कालपी कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए से दमकल कर्मचारी लगातार दूसरे दिन भी क्षेत्रीय नागरिकों के साथ जुटे रहे।
ज्ञात हो कि मंगलवार की दोपहर को अज्ञात कारणों की वजह से तरीबुल्दा क्षेत्र में स्थित श्रीकांत सिंह चौहान की कागज फैक्ट्री में आग लगने लगी थी। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया तथा आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री का टीम सेट, इंगल, चैनल आदि क्षतिग्रस्त हो गये। वही दमकल दमकल विभाग की 2 गाड़ियां रातभर आग बुझाने में जुटी रही। फैक्ट्री के अंदर पहुंचने के लिए दीवाल के एक हिस्से तथा गेट की शटरों को जे.सी.बी मशीन से तोड़ा गया।
रात में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में दमकल वाहनों के साथ विभागीय कर्मचारी लगभग 60 गाड़ियों से अधिक पानी की बौछार कर चुकी थी। लेकिन बुधवार की भोर से समीप के प्राइवेट ट्यूबबेल से जोड़कर फैक्ट्री में पानी का छिड़काव करने का कार्य किया गया।देर शाम चलता रहा।उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें