(आकाश सविता की रिपोर्ट) 30/12/19 उत्तराखंड के लक्सर में एक नाबालिग संग दुष्कर्म में दो आरोपियों पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में नाबालिग के नाना पर ही उसे हरियाणा ले जाकर बेचे जाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस और एसएसपी के कोई कार्रवाई न करने के बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग ने लक्सर कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था की वह पिछले वर्ष मई माह में अपने घर से नानी के घर जा रही थी, लेकिन इसी बीच रास्ते में उसे उसका नाना मिल गया। आरोप है कि उसने हरियाणा सूतगढ़ की सुनीता नामक महिला को उसे एक लाख तीस हजार रुपये में बेच दिया।
आरोप लगाया कि महिला ने उसे चार दिन तक बंधक बनाकर अपने साथ रखा। इसके बाद उसे प्रमोद पुत्र जय सिंह निवासी पातरोली जिला रोहना (राजस्थान) को बेच दिया। नाबालिग का आरोप है कि प्रमोद ने उसके संग दुष्कर्म किया।
आरोप है कि प्रमोद का जीजा विजयपाल उसे लगातार डराता, धमकाता रहा। इसके चलते वह लगभग पांच माह की गर्भवती भी हो गई। नाबालिग का कहना है कि उसने किसी तरह अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी तथा उसकी मां ने उसे किसी तरह उनके चंगुल से निकाल कर ले आई।
आरोप है कि उसने इसकी शिकायत बीती दो, जुलाई को लक्सर कोतवाली पुलिस उसके बाद नौ जुलाई को एसएसपी से भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने उसके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए उसके नाना, आरोपी युवक प्रमोद सिंह निवासी पातारोली जिला रोहाना राजस्थान व विजयपाल पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें