(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 06/12/19 एक मुट्ठी अनाज एलाइंस क्लब "जिज्ञासा"मंडल 180(नार्थ)कानपुर ने एक मुट्ठी अनाज के अंतर्गत आज दिनांक:-6 दिसम्बर दिन:-शुक्रवार को धन्कुट्टी, मे दो निर्धन परिवारों को आटा, चावल,दाल,आलू, सब्जी मसाला दिया गया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एलाई छाया तिवारी, इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन(एक मुट्ठी अनाज) एलाई डा पी एन मिश्रा, ने बताया सर्वप्रथम आदमी को अन्न की आवश्यकता पेट भरने के लिए बहुत जरुरी होता है इस बात को ध्यान रख कर इंटरनेशनल अध्यक्ष एलाई डा अश्वनी गुप्ता ने एक मुट्ठी अनाज का देने का निर्णय लिया इसी के अंतर्गत हम सभी नेआज का कार्यक्रम किया गया , मंडलाधीश एलाई सुषमा बाजपेई, मंडल पीआरओ एलाई रचना मिश्रा, क्लब सचिव एलाई नीलम गुप्ता, पूर्व मंडल पीआरओ एलाई डा अंकिता सिहं, एलाई श्वेता गुप्ता, उपस्थित रहे ।सेवार्थ - आशीष ओमर एवं सागर अवस्थी (सिनेमा एडवरटाइजिंग)
8090100077.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें