Latest News

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी किये गिरफ्तार#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) कानपुर,,,04.12.19 की रात्रि प्र0नि0 चमनगंज को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डिप्टी पड़ाव के पास 25-25 हजार ईनामिया दो बदमाश खड़े है, जिनके पास लूट के जेवरात है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चमनगंज मय फोर्स व प्रभारी सर्विलांस सेल के डिप्टी पड़ाव से टुकनियापुरवा जाने वाले मार्ग थोड़ी दूरी चलने के बाद फारुख ट्रैवेल्स के पास एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बिना रुके भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। तो अपने-आप को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गये, दोनों घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम *01-अकील उर्फ शन्नू सन पुत्र यामीन कुरैशी नि0 14/2 जूही लाल कालौनी थाना कि0नगर कानपुर नगर 02-विक्की उर्फ विजय सोनकर पुत्र राकेश सोनकर नि0 111/478 ब्रह्मनगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision