Latest News

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

इस्लामी त्यौहार ग्यारवी शरीफ के चल रहे महीने में आज मोहल्ला हैदरपुरा में रख्खा गया जस्न ये गौसुलवरा का प्रोग्राम#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 11/12/19 उरई। बुधवार दिन में आयोजित कार्यक्रम में डेरापुर से तसरीफ लाये जनाब मुफ़्ती अनफासुल हसन ने अल्लाह के नेक बंदों की शान व अजमत बयान करते हुये कहा  की इंसान को अपने रब पर भरोसा करना चाहिए और सभी से अच्छे अखलाक से पेस आना चाहिये , और हजरत ने कहा अल्लाह ने हमे जिंदगी दी है तो उसे नेकी कर के गुजारना चाहिये लोगो को किसी किस्म की तकलीफ न पहुचाना चाहिए और समाज मे फैली हुई बुराइयों को दूर करने की कोशिश करना चाहिए। इस मौके पर मुफ़्ती मो आफताब आलम , कारी मुबारक हशमती , कारी इफ्तिखार रजा , कारी मो तनवीर कुरैशी , आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision