(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह की खबर) 05/12/19 कानपूर रायपुरवा निवासी 86/197 अवधेश गुप्ता की 15 वर्षीय पुत्री भावना गुप्ता दिनांक 3 दिसंबर प्रातः 6 बजे से अपने घर के पास से हुई लापता..
घर वाले हैं बेहाल, रायपुरवा थाने मैं दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट मानसिक रूप से थोड़ी है कमजोर भावना गुप्ता ,एक बार पहले भी गुमशुदा हो चुकी है, पता किए जाने पर बाबू पुरवा इलाके मे मिली थी ,इस बारे मे रायपुरवा एसओ सुशील कुमार योगी से जानकरी करने पर बताया गया की अपने स्तर से पता करने का प्रयास जारी है रायपुरवा पुलिस मामले की छांन बीन मैं जुटी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें