(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) उरई।आज दिनांक 05.12.2019 को जिलाधिकारी जालौन डॉ0 मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार द्वारा सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ विकास भवन सभागार उरई में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने पीस कमेटी में क्षेत्र से आए हुए किसानों एवं नागरिकों से अपील की कि वह अपने खेतों में पराली अथवा फसल के अवशिष्ट को न जलाएं, अन्यथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जनपद में हमेशा सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए हम लोग ग्राम एवं क्षेत्र में बराबर प्रयत्नशील रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें