Latest News

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

संपूर्ण समाधान दिवस 36 मे से 2 शिकायतों का निस्तारण#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 17/12/19 उरई।उपजिलाधिकारी अशोक कुमार  की अध्यक्षता में तहसील कोंच के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा कर निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को लम्बित न रखा जाये। लम्बित प्रार्थना पत्रों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को बड़े गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुये शीघ्र निस्तारण किये जाने के कड़े निर्देश देते हुये प्रार्थना पत्रों को सौंप दियें। 

आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतें पुलिस विभाग की 16, राजस्व विभाग की 09, विधुत विभाग की 07, विकास की 02 शिकायत पत्र प्राप्त हुये। उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आज आये हुये समस्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, तहसीलदार कोंच राजेश विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी कोंच, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision