(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 25/12/19 उरई।जनपद में अध्यापकों की निलंबन एवं उनकी बहाली तथा बहाली के उपरांत नवीन तैनाती में अनियमितता के संज्ञान में आने पर शासन ने किया निलंबित।
सहायक शिक्षा निदेशक,( बेसिक) झांसी की अनुषंसा रिपोर्ट पर शासन ने की कार्यवाही।
आरोप है कि जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात अध्यापकों के स्थानांतरण, नवीन तैनाती से लेकर कई अन्य मामलों में अनियमितता बरतने का दोषी पाया गया है।
दिनांक 29-11-2019 को शासन को प्रेषित सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झांसी की रिपोर्ट पर विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह ने की कार्यवाही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें