Latest News

रविवार, 1 दिसंबर 2019

भारत माता की प्रतिमा स्थल के बाहर गरीबों को किया गया कम्बल वितरण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विशाल शर्मा की रिपोर्ट) 01/12/19 कानपुर: आज दिन रविवार को श्री माथुर वैश्य सभा व लायंस क्लब कानपुर द्वारा घण्टाघर चौराहा भारत माता स्थल के बाहर गरीब परिवारों के लिए आयोजित"कपड़ा वितरण-शिविर" का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्री गुरु नारायन गुप्ता जी के द्वारा फीता काटकर किया गया।जहाँ पर विभिन्न गरीब परिवार के लोगों और गरीबों में कम्बल और गर्म वस्त्रों का वितरण किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानप्रकाश गुप्ता जी (C.A), उपाध्याक्ष श्री हरीओम गुप्ता जी, मंत्री श्री कृष्णगोपाल गुप्ता जी, उपमंत्री श्री नवीन गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री रोहित गुप्ता जी,कोषनिरीक्षक श्री तरूण कुमार गुप्ता जी, केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री रामनिवास गुप्ता जी,श्री मुकेश गुप्ता जी,श्री वीरेन्द्र जी,श्री राकेश जी व सभा के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी गण व मातृशक्ति बहनो ने उपस्थित रहकर इस सराहनीय सामाजिक कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया ।।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision