Latest News

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

जिला मे लेखपालों पर हुई कार्यवाही, बीस लेखपाल सस्पेंड#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 19/12/19 उरई। शासन की कड़ाई तथा ऐस्मा लगाए जाने के बाद भी लेखपाल हड़ताल पर डटे हुए थे। प्रशासन ने आज बीस लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। ज्ञात हो कि लेखपाल गत 10 दिसम्बर से अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार के धरना प्रदर्शन कर रहे थे । जिससे निपटने के लिए शासन ने उनकी हड़ताल पर प्रतिबंध लगाते हुए ऐस्मा लागू कर दिया था। किंतु लेखपालों की हड़ताल यथावत जारी रही। आज शासन की मंशा के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न तहसीलों के बीस लेखपाल सस्पेंड कर दिए गए हैं।

(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision