Latest News

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

कानपुर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ आज एक इंसानियत फिर देखने को मिली#Public Statement


(रोशनी चौरसिया की रिपोर्ट) 18/12/19 कानपुर: आज  जहां लोग पुलिसकर्मियों को कठोर और क्रूर बोलते हैं वहीं पर कानपुर थाना आर्य नगर के एक कांस्टेबल अमोद कुमार जी ने ठंड में पहनाई ठिठुरते आदमी को नई जॉकेट खरीद कर और उसको ठंड से बचने की सलाह भी दी साथ ही उसको खिलाया पिलाया भी, आमोद कुमार जी ने बताया कि आज मैंने कई लोगों को ठंड से ठिठुरते देखा तो मैंने उन्हें अपनी तरफ से जॉकेट प्रदान करें और उन को ठंड से बचाने की एक छोटी सी कोशिश की ।आज एक पुलिस वाले ने इंसानियत की मिसाल देते हुए अपने कर्तव्य को परे रख कर दिखाई दया और प्रेम की भावना।कहने को तो पुलिस वाले एक अपराधी को सुधारने के लिए साम-दाम-दण्ड-भेद सभी तरीके को अपना कर उसे सुधारने की कोशिश करते हैं। लेकिन इन महापुरुष ने अपने इन कर्तव्यों के साथ साथ एक मजबूर गरीब की ठंड को कम करने का एक छोटा सा प्रयास करते हुए,उसे जॉकेट प्रदान कर ठंड से बचाने का प्रयास किया। जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई , ऐसे पुलिस वाले को सलाम करने का मन करता है जो इंसानियत भी करते हैं और गरीब असहाय लोगों की मजबूरी को समझतें हुए उनकी एक छोटी सी मदद करते है।इसलिए सभी पुलिसकर्मी कठोर नहीं होते सिर्फ वह अपनी ड्यूटी निभाते हैं।

जय हिंद(ऐसे पुलिस वालों को सलाम)

(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision