(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 18/12/19 कानपुर: आज कानपुर में बढ़ती ठंड और तेज हवाओ के बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए आज सभी स्कूली बच्चों को DM ने लिखित में सभी विद्यालयो को शीतकाल के अवकाश का आदेश दिया। कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के बच्चों का 19 व 20 तारीख को अवकाश रहेगा। सभी विद्यालयो को कड़े आदेश देते हुए ।यह आदेश जारी किया है कि कोई भी विद्यालय खुला पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही की जएगी। तथा 21 तारीख को 9:30 से 3:00 बजे के बीच ही खुलेंगे सभी विद्यालय।।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें