Latest News

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

नन्हा कलाम से जनपद की प्रतिभाओं को निखारने में लगे जिलाधिकारी को मिला एक युवा वैज्ञानिक



(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 25/12/19 उरई ।पेशे से सफ़ाई कर्मचारी इजाद ने किया एक अनोखा आविष्कार,
इस युवा वैज्ञानिक ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है

जिसमें एक डिवाइस लगाने के बाद जब-तक बाइक सवार हेलमेट नहीं पहनेगा उसकी बाइक नहीं होगी स्टार्ट।

इस हेलमेट डिवाइस के प्रयोग से मार्ग दुर्घटनाओं में घायल होने वालोें की जान बचाई जा सकती है।

साथ ही एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक झाड़ू बनाई है जो एक बार में चालीस किलोमीटर तक कर सकती है सफाई।

आज़ जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन।

आविष्कार देखकर बोले जिलाधिकारी बैलडन यंग मैन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision