(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 10/12/19 बिठूर: आज स्कूल जा रही बच्चियों व अन्य महिलाओं से अश्लीलता करते हुए मौके पर पहुँची एन्टी रोमियो की टीम ने युवक को छेड़छाड़ कर रहे रंगे हाथों पकड़ा शोहदो ने पुलिस को आते देख की भागने की कोशिश तभी महिला पुलिस कर्मी शोहदे को पकड़ कर सिखाया सबक ,बीच सड़क पर ही छात्राओं के सामने महिला पुलिसकर्मी ने की युवक की पिटाई । थाना में ले जाकर किया युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज सुबह स्कूल जाते समय शोहदा आये दिन मासूम बच्चियों और महिलाओ को परेशान करता था।आये दिन महिलाओ ने इस युवक परेशान होकर थाने में फोन कर की शियकयत शिकायत सुन थाने में मौजूद एन्टी रोमियो टीम ने तुरंत मौक़े पर पहुँच कर की कार्यवाही महिला पुलिसकर्मी ने युवक की जमकर पिटाई की, पीटने के बाद बिठूर थाने में शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें