Latest News

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

आज वुमन यूथ एंड चिल्ड्रेन एक्शन संस्थान की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 06/12/19 कानपुर: विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन आशा दीप संस्थान ,वुमन यूथ एंड चिल्ड्रेन एक्शन संस्थान की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कुछ बच्चे जिन्होंने दिव्यांगत बच्चे (निशांत, मोनू,नेहा,कीर्ति,अंश और राघवेंद्र) जो अपने आप मे  लोगो को जीवन जीने की कला से अवगत कराते हुए लोगो के दिलो  में  स्थान बनाया ।इस  संस्था में आये हुए मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन सेवा  कल्याण समिति से  ध्यांचन्द्र रामानन्द पाठक ,डॉ अनुपम जैन ,और ह्रदयेश सिंह रहे । जिन्होंने बच्चों के लिए प्रोत्साहित कार्यक्रम के में अपना योगदान दिया और  डॉ अनुपम जैन ने बच्चों के फिजयोथेरिपी के बारे में  बताया कि बच्चों की देखरेख ओर उनकी विशेष तौर पर शरीर में खून का दौरान निरंतर कैसे बनाये रखे।।दिव्यांग दिवस का कार्यक्रम  की संचालिका-- सिस्टर फिलोजोस, समजसेविकाये ---निर्मला, डॉ मोहसीन खान ,  गीतांजलि,  और शशि आदि तथा मारियमपुर अस्पताल द्वारा आशा दीप संस्थान में अनेकों बच्चों का इलाज दवाएं तथा उनकी शिक्षा सम्बन्धी व्यवस्था की जाती हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision