(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 10/12/19 उरई। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संघठन के तत्वाधान मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 मोहित नवानी जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फिरोज अहमद के निर्देश पर श्री गांधी इण्टर कॉलेज उरई के पंत हाल सभागार मे विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर,कालपी विधायक नरेंद्र सिंह,माधौगढ़ विधायक मूल चंद्र निरंजन,उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा एवं एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जि0 वि0 नि0 भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश साही, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका संजय कुमार,कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार के0 पी0 सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सुभारम्भ संग़ठन की प्रदेशध्यक्ष डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे,प्रदेशीय संयोजक डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष जय नारायण चंसोलिया एवं बुंदेलखंड डॉ0 विकास चतुर्वेदी के निर्देशन मे किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षय रोग अधिकारी सुग्रीव बाबू,डॉ0 बी0 बी0 आर्या, डॉ0 श्रवण कुमार,,डॉ0पंकज वर्मा ,डॉ0 आर0 के0गुप्त ,राज कुमार गुप्ता,कमलेश बाबू,,डॉ0 ऋचा,डॉ0 सुलेखा,डॉ0 सुनील,डॉ0 अभिलाषा सिंह सहित तमाम अनुभवी चिकित्सकों एवं उनकी टीम द्वारा 655 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमो द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता हेतु स्टाल भी लगाये गए।
संग़ठन की प्रदेशाध्यक्ष डॉ0स्वयंप्रभा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं संग़ठन की कार्य शेल्ली एवं गतिविधिंयों से सभी को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि संगठन सदैव जरूरत मंदों की सहायता के लिये तत्पर है।जनप्रतिनिधि समस्त विधायकों ने संगठन की गतिविधियों को राष्ट्र हित मे बताते हुए सराहना की। ए0 डी0 एम0 प्रमिल कुमार सिंह ने अपने अधिकारों के मांगने के साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध जागरूकता की बात कही। इस अवसर पर के प्रधानाचार्य डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल ने विद्यालय की और से निर्धन छात्र छात्रयों को स्वेटर अतिथियों के माध्यम से वितरित कराये।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ0 विकास चतुर्वेदी, हरी शंकर साहू ,अनिल श्रीवास्तव,,राम जी गुर्जर,,अशोक दुवेदी,अरुणा सक्सेना,वंदना,श्रीवास्तव,बैभव दुबे,डॉ0 रचना श्रीवास्तव,डॉ0 मनोज साहू, सुशील राजपूत,अलोक खरे,महेश अरोरा, राकेश शुक्ल,निशांत गुप्ता, मोहित निरंजन,नीरज अवस्थी, मिथलेश निगम,जयाश्रीवास्तव,गीतेश,अशोक सिंह,शैलेश कुमार,सुशिल कुमार,जितेंद्रकुमार वर्मा, सुनील गौतम,मनोज राजपूत,अनीता राजावत,गजेंद्रसिंह,मिथलेश त्रिवेदी, सहित तमाम समाजसेवी एवं शिक्षक साथी उपस्तिथ रहे।डॉ0 रमणीक आरती पाल अनुराधा किशुन संगीता गौर धीरेन्द्र श्रीवास्तव डॉ0 प्रीति सिंह प्रार्थना द्विवेदी संगीता द्विवेदी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल एवं हरी शंकर साहू ने संयुक्त रूप से किया।अंत मे डॉ0 रवि शंकर अग्रवाल प्रधानाचार्य श्री गांधी इण्टर कॉलेज उरई ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें