Latest News

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यों की समीक्षा#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 10/12/19 उरई ।जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत कार्यो की समीक्षा विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रीमती मिथलेश सचान द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने कहा कि सभी विभागों द्वारा शासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से सांसद ग्राम योजना में सर्वे कराकर मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करेगे। उन्होने कहा कि इसके लिये मा0 सांसद जी द्वारा जो सहयोग किया जाना है वह अलग से किया जायेगा परन्तु सभी विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं के बारे में इन ग्रामों में जाकर लोगो को जागरूक करेगे तथा उसकी मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करेगे।

 उन्होने कहा कि जैसे बिजली, पानी, सोलर लाईट, खाद बीज, डेयरी उद्योग तथा एन0आर0एल0एम0 द्वारा स्वयं सहायता की समूहों का गठन, राशन वितरण आदि जो भी योजनाये चल रही है उन सभी योजनाओं का वहां के लोगो को शत प्रतिशत लाभ दिये जाये। उन्होने यह भी कहा कि इसके लिये अलग से कोई बजट आवंटित नही किया गया है। सभी अधिकारी जो बजट आवंटित है उसी के द्वारा कार्य करायेगे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी गांव में जाकर गोष्ठियां करे जिससे वहा के लोगो की मानसिकता में बदलाव आये। जिला विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि यह कार्य पहले सांसद ग्राम में किया जायेगा और बाद में अन्य गांव में भी इसका विकास कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी विभागों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु गांव में जाकर प्रारम्भ कर दे।

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित चलायी गयी योजनाओं से सांसद ग्राम को शत प्रतिशत आच्छादित करे। इससे कोई वंचित न रह जाये। उन्होने यह भी कहा कि जिन विभागों में बजट की कमी है वह बजट की मांग कर ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision