(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 11/12/19 बैखोप हो गए माफिया नही रहा पुलिस का डर
उरई।एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोमई में मजदूरी मांगने गए दलित विकलांग को दबंगों ने मारा पीटा और तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दे दी गई है प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम सोमई के भगवान सिंह ने राकेश पटेल के खेत में तार फेंसिंग की थी भगवान सिंह अनुसूचित जाति का है और विकलांग है भगवान सिंह जब राकेश पटेल से मजदूरी का तकादा करने गया तो वे उससे चिढ़ गए जिसके बाद राकेश पटेल ,परमात्मा शरण और निशु ,ने भगवान सिंह को उसके घर में घेर लिया और वहां उसे जातिसूचक शब्दों से गालियां देते हुए मारा-पीटा राकेश पटेल ने भगवान सिंह को तमंचा अड़ा दिया अब मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें