Latest News

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद उन्‍नाव जिले में बलात्‍कार रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं#Public Statement


(दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट) 11/12/19 कानपुर: प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद उन्‍नाव जिले में बलात्‍कार रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शुक्‍लागंज का है जहां एक शादीशुदा युवती ने स्‍थानीय दबंग पर तांत्रिक से मिलवाने का झांसा दे कर बलात्‍कार करने का आरोप लगाया है। 

पीडिता ने बताया कि उसका उसके पति से थोड़ा विवाद हो गया था, उसी बीच में उसको कचहरी में नितिन दीक्षित नामक युवक मिला। उसने पीडिता से सहानुभति दिखाई और पीडिता को बहलाफुसला कर धोखे से एक तांत्रिक से मिलाने के बहाने घण्‍टाघर जिला कानपुर नगर स्थित होटल नटराज ले गया और वहां कोल्‍डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पीडिता का बलात्‍कार किया और कई अश्‍लील फोटो भी खींच लिये।


 उस घटना से पीडिता बहुत डर गयी और उसकी तबियत बहुत खराब हो गयी। तब से लगातार नितिन दीक्षित पीडिता को ब्‍लैकमेल कर रहा है, वो कहता है कि यदि पीडिता ने उसके साथ शारीरिक सम्‍बन्‍ध नहीं रखे तो वो पीडिता की फोटो वायरल कर देगा। स्‍थानीय पुलिस की लापरवाही से परेशान पीडिता ने आज जनसुनवाई एप और ईमेल के माध्‍यम से उच्‍च अधिकारियों से गुहार लगाई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision