(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) 12/12/19 पाली - हरदोई / पचदेवरा-सपाह भहपुर ग्राम पंचायत में दो पछो के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसकी जानकारी थाना पचदेवरा में दी गई थी आज गुरुवार की शाम ,कल्लू पिता रामप्रकाश व बीपी45 वर्ष पिता जगदीश के बीच गाली गलौज हुआ देखते ही देखते माहौल गोली कांड में बदल गया। दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए ,कल्लू ने नाजायज हथियार लेकर तमंचे से बीपी के ऊपर झोंक दिया गोली जाकर सीधे बीपी के सीने में लगी गोली लगते ही चन्द मिंटो की सांस लेकर बीपी ने दम तोड़ दिया। मृतक के पांच बच्चे है बीपी के परिवार में मातम का माहौल छा गया इस तरह की घटना क्षेत्र में रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं घटना की जानकारी मिलते ही पचदेवरा पुलिस मौक़े पर पहुँच गई। शव को कब्जे में लेकर कायर्वाही कर रही है । मृतक के घर वालो के अनुसार पचदेवरा पुलिस को अभियोग दे दिया गया है
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें