(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 13/12/19 उरई। तीन दिन से चल रही लेखपालों की हड़ताल में निर्णय लिया गया कि यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो लेखपाल विधानसभा का घेराव करेंगे। मालूम हो कि लेखपालों की अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 नवंबर से कार्य बहिष्कार सहित हड़ताल चल रही है।आज हड़ताल के तीसरे दिन जिलाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि यदि शासन 26 दिसम्बर तक हमारी मांगे नहीं मानती है तो संगठन 27 दिसंबर से लेखपाल संवर्ग द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि शासन द्वारा सहमति के बाद भी शासनादेश जारी न किए जाने के कारण लेखपाल संवर्ग दिनांक 10 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें