(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 13/12/19 उरई।थाना रामपुरा नगर के मुख्य बाजार में सर्राफा व्यापारी के हाथों से जेवरातों से भरे बैग लूटने की घटना से हड़कंप मच गया। लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए तमंचे से फायर भी किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है। रामपुरा के मुख्य बाजार में ओमप्रकाश सोनी उर्फ रज्जू पुत्र शिवप्रसाद सोनी की सर्राफ़ा की दुकान है। शाम के समय वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने दुकान से जेवरातों से भरे दो बैग व्यापारी से लूट लिये। चीख-पुकार से घबड़ाए लुटेरों के हाथ से एक बैग छूट कर गिरा लेकिन उसी समय लुटेरों ने फ़ायर कर दिया। जिससे किसी की सामने आने की हिम्मत नहीं पड़ी और लुटेरे अपने मंसूबों को अंजाम देकर फ़रार हो गए। जिस बैग को ले जाने में लुटेरे सफल हुए,उसमें 10 किलो से ज्यादा चांदी और उससे बने सामान बताए जा रहे हैं। शाम को बाजार में हुई घटना से हड़कंप मचा हुया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका ।वही पर थानाध्यक्ष रामपुरा आर के सिंह ने बताया है कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नही आई है।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें