(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 15/12/19 उरई। भारतीय स्वर्ण मोर्चा की बैठक नगर के महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी में सम्पन्न की गई जिसकी अध्यक्षता देवनारायण द्विवेदी तथा संचालन सिंटू महाराज ने किया। स्वर्ण मोर्चा की बैठक में दीपू त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी कीमत पर सवर्ण समाज पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी स्वर्ण लोगों को एक राय होकर अपना हक मांगना चाहिए। तो वही गौरीश द्विवेदी ने कहा सरकार स्वर्ण समाज को नौकरी देने में भेदभाव कर रही है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिये। स्वर्ण समाज का हमेशा हर सरकारों में अनदेखी की जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी द्विवेदी, गौरीश द्विवेदी, सिंटू महाराज सवर्ण समाज के जिला मीडिया प्रभारी कौशल किशोर दददू सिहारी, बबलू सेंगर महिया, अनुराग श्रीवास्तव, अनिरुद्र सिंह सेंगर, अमित सेंगर शेखपुर विहारी जीपुरा, आशीष द्विवेदी जालौन नगर अध्यक्ष, जालौन नगर की समस्त कार्यकारणी एवं सम्मानित मीडिया के पत्रकार एवम सेकड़ो की सख्या में सवर्ण समाज के सदस्य मौजूद रहे।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें