(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 15/12/19 उरई। ताजा मामला जालौन के रेडर थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हरपुरा में देखने को मिला जहाँ पिछले चार दिन से लगभग सवा सौ गाये ऐसी ठिठुरती सर्दी में भूखी प्यासी तार के बने एक प्लाट में बंद है।।
ग्राम कन्हरपुरा के प्रधान सुरेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि में विकास कार्य कैसे करवाये जाए जब सचिव किसी काम को पास करने का 10% लेता है।
और जेई काम के 5%और वीडियो का पता नहीं इस तरीके से सभी रुपये का बंदर बाट कर लिया जाता है।।
ऐसे में किसी कार्य को करवाना संभव नही है क्योंकि 60% से अधिक पैसा जिले के अधिकारियों में बट जाता है।
आखिर क्या सरकार की मंशा के अनुरूप हो रहा है काम या फिर लोग सरकार के पैसे का कर रहे दुरुपयोग।।
अब सोचने का विषय यह है कि जब एक प्रधान खुलेआम उच्च अधिकारियों पर लगा रहा है आरोप तो फिर इन उच्च अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं होती।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें