Latest News

रविवार, 15 दिसंबर 2019

कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद की संगोष्ठी हुई संपन्न#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) उरई।आज दिनांक 15/12/2019 को आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद(अक्सप) की एक संगोष्ठी गौतम बुद्ध जूनियर हाई स्कूल राजेंद्र नगर उरई में हुई ।जिसमें नवगठित जिला कमेटी के अध्यक्ष व सहयोगी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता माननीय आर्•एन गौतम व मुख्य अतिथि सुदामा शरण  रहे। संगठन के जिला अध्यक्ष के पद पर श्रद्धानंद सिंह वर्मा को शपथ दिलाई गई। इलाहाबाद बैंक मंडी के मैनेजर सुंदर लाल वर्मा ने कहा की संगठन के लिए सभी को संगठित होना है ।

एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखना चाहिए राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय कोर संचालक ने कहा कि संगठन के विस्तार के बारे में बताया संगठन का मूल उद्देश्य है कि 100 जनपदों में विद्यालय खोलने का संकल्प लिया है। जिससे कि गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिले। जिला अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह वर्मा ने कहा की ऑल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद के कर्मचारियों के सदस्य मिलकर किसी काम को निष्ठा और लगन के साथ किया जाए अवश्य ही उसके लक्ष्य की प्राप्ति होती है।

 मुझे सफलता से प्राप्त किया जा सकता है वीरेंद्र जाटव ने कहा जात पात तोड़ो एक समाज का नारा दिया सुदामा शरण (बी0डी0ओ) ने कहा की एक मंच बनाकर विचार विमर्श करने का मौका मिला, एक साथ काम करना चाहिए एक नई पहचान बनेगी सभी को एक साथ एकजुट रहना चाहिए तन मन धन से सहयोग करेंगे।जिला उपाध्यक्ष कैलाश नारायण ,अमर सिंह जिला सचिव, रमेश कुमार ,अखिलेश श्रीवास, मलखान सिंह ,शिव प्रसाद वर्मा, वीरेंद्र जाटव, राम अवतार ,राजेंद्र वर्मा  आर्यन गौतम ,सुंदर लाल वर्मा, रामप्रकाश गौतम ,भूपेंद्र , डॉ मुकेश भूषण ,अजय प्रकाश श्रीवास , मौजूद रहे संचालन कैलाश नारायण ने किया।

(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision